India

Apr 15 2024, 14:58

ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन, इनका घोषणापत्र भी टुकड़ों में आ रहा..', RJD के मैनिफेस्टो पर अनुराग ठाकुर ने एमपी में सभा के दौरान कसा तंज

 केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अनुराग ठाकुर ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चुनावी घोषणा पत्र 'परिवर्तन पत्र' जारी करने पर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''यह 'टुकड़े-टुकड़े' गिरोह का गठबंधन है, इनका घोषना पत्र भी टुकड़ों में आ रहा है।” राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 'परिवर्तन पत्र' घोषणापत्र लॉन्च किया और कहा कि पार्टी घोषणापत्र में उल्लिखित 24 वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी दावा किया कि घोषणापत्र महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों और बिहार में लोगों के कल्याण पर केंद्रित है।

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में RJD के 'परिवर्तन पत्र' पर बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि, "जब INDIA गठबंधन एक रैली करता है, तो एक महिला जो राजनेता भी नहीं है, आती है और छह गारंटी की घोषणा करती है, केवल इसलिए क्योंकि वह दिल्ली के भ्रष्ट सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना चुनावी घोषणापत्र लेकर आईं, अब लालू यादव और तेजस्वी यादव अपना घोषणापत्र लेकर आए हैं, यह कैसा गठबंधन है, जहां टुकड़े-टुकड़े में घोषणापत्र जारी किया जाता है, ये टुकड़े गैंग है, इनका घोषना पत्र भी टुकड़ों में आ रहा है।"

ठाकुर ने आगे कहा कि, "न उनकी सोच एक जैसी है, न उनके नेता एक जैसे हैं, न उनके इरादे एक जैसे हैं और उनके इरादों में खोट साफ दिखाई दे रही है। वे 'टुकड़े-टुकड़े' गिरोह के सदस्य हैं और उनका घोषणापत्र टुकड़ों में आ रहा है।" ठाकुर ने कहा, ''पहले भी मैंने राहुल गांधी से पूछा था कि उन्हें देश को बताना चाहिए कि वह जमीन के किस टुकड़े पर शासन करना चाहते हैं।'' पांढुर्णा मध्य प्रदेश राज्य का 55वां और जबलपुर संभाग का नौवां जिला है। यह छिंदवाड़ा जिले से अलग होकर वर्ष 2023 में अस्तित्व में आया और इसका प्रशासनिक मुख्यालय पांढुर्णा शहर में है। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होगा। 

मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा क्षेत्र हैं, जो इसे संसदीय प्रतिनिधित्व के मामले में छठा सबसे बड़ा राज्य बनाता है। इनमें से 10 सीटें एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी 19 सीटें अनारक्षित हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 29 में से 28 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) केवल एक सीट जीतने में सफल रही थी।

India

Apr 15 2024, 14:57

एमपी के रीवा में बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत के बाद CM मोहन यादव का बड़ा कदम, SDO-CEO को किया सस्पेंड

 मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बोरवेल मे गिरे मासूम की मौत के पश्चात् सीएम मोहन यादव ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने SDO एवं CEO को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर इस बात की खबर दी है। मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, 'रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक को प्रशासन के निरंतर और अथक प्रयासों के बाद हम नहीं बचा सके। मन अथाह दु:ख और पीड़ा से भरा है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

पीड़ित बच्चे के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दु:ख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश सरकार मयंक के घरवालों के साथ खड़े हैं। इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए CEO जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, जिससे इस प्रकार की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।'

बता दें कि लगभग 45 घंटे तक एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के पश्चात् भी बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मयंक को बचाया नहीं जा सका। बोरवेल में गिरे मयंक को रविवार को मृत अवस्था में बोरवेल से निकाला गया। जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में खेत में बने खुले बोरवेल में मयंक शुक्रवार को गिरा था। मासूम को बचाने के लिए हर प्रकार की कोशिश की गई तथा उसे सकुशल बाहर निकालने के लिए तकरीबन 45 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चला मगर उसे बचाया नहीं जा सका तथा उसकी बोरवेल के अंदर ही मौत हो गई। मृत अवस्था में उसे बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

India

Apr 15 2024, 14:55

इस बार की महाअष्टमी है विशेष, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन, 16 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 5:16 से लेकर 17 अप्रैल तक

चैत्र नवरात्रि का आरम्भ इस बार 9 अप्रैल, मंगलवार से हो चुका है तथा 17 अप्रैल को रामनवमी के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन होगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी बहुत ही विशेष मानी जा रही है क्योंकि महाअष्टमी पर दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. दरअसल, इस बार महाअष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और धृति योग का निर्माण होने जा रहा है.

16 अप्रैल को महाअष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 5:16 से लेकर 17 अप्रैल तक रहेगा. वहीं, रवि योग का भी यही वक़्त रहेगा. इसके अतिरिक्त धृति योग 15 अप्रैल को रात 11:09 मिनट पर आरम्भ होगा तथा समापन 16 अप्रैल को रात 11:17 मिनट पर होगा. ज्योतिषियों के अनुसार, ये सभी योग बहुत ही शुभ माने जाते हैं. यदि इन योगों में मां दुर्गा की उपासना की जाए तो जातक के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती है. वहीं, बात यदि धृति योग की करें तो इस योग में कोई भी कार्य करना बहुत ही शुभ होता. इस योग में अधिकतर निर्माण कार्य किए जाते हैं. महाअष्टमी के दिन नवदुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की उपासना की जाती है. साथ ही इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. 

कन्या पूजन मुहूर्त

महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन अभिजीत मुहूर्त में करना चाहिए. इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:55 से लेकर दोपहर 12:47 मिनट तक है.

India

Apr 15 2024, 14:54

सीएम केजरीवाल से भगवंत मान ने की मुलाकात, बोले- उनके साथ अपराधियों जैसा हो रहा बर्ताव

डेस्क: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सीएम केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल पहुंचे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल को अपराधियों की वेशभूषा में भगवंत मान से मिलने दिया गया। दोनों की मुलाकात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। केजरीवाल से मिलकर जेल से बाहर आते वक्त भगवंत मान ने मीडिया से बात की और कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है, जैसे मानों वो कोई जघन्य अपराधी हों। हम दोनों की मुलाकात के दौरान बीच में शीशे की दीवाई लगाई गई थी। 

भगवंत मान का बयान

अरविंद केजरीवाल से मिलकर बाहर आने के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने 12 से 12.30 बजे तक उनसे मुलाकात की। जैसे ही वहां कुर्सी पर मुलाकात करने के लिए मैं बैठा, मुझे देखकर दुख हुआ कि उनके साथ खतरनाक अपराधियों से भी बद्तर व्यवहार किया जा रहा है।

 अरविंद केजरीवाल का कसूर आखिर है क्या। क्या उन्होंने दिल्ली में अस्पताल बना दिए, उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, स्कूल बना दिए या बिजली फ्री कर दिए क्या यही कसूर है उनका। आप उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि कोई बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया है। 

अरविंद केजरीवाल के साथ बुरा व्यवहार

इसके बाद उन्होंने एक चिट्ठी को पढ़ने के बाद कहा कि जब पी. चिदंबरम अंदर थे, तब सोनिया गांधी उनसे मिलने आती थीं। उस दौरान दोनों को एक कमरे में बिठाकर बात कराते थे। आज शीशे के पार, जैसे कोई बहुत बड़ा अपराधी सामने बैठा हो, शीशे के पार उससे फोन पर बात करो। मोदी जी आखिर चाहते क्या हैं, क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। 

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल लगातार ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। इस मामले में मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। हालांकि संजय सिंह को फिलहाल जमानत पर बाहर भेजा गया है।

India

Apr 15 2024, 13:50

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, तमिलनाडु में लैंड होते ही पहुंचे चुनाव आयोग के अधिकारी

#election_officials_check_rahul_gandhi_helicopter_in_tamil_nadu 

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है। आज राहुल गांधी का वायनाड दौरा था, जिससे पहले वे तामिलनाडू के नीलगिरी में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली। हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली। 

तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र नीलगिरी जिले में राहुल गांधी ने कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद वे सड़क मार्ग से केरल के सुल्तान बाथेरी पहुंचे। यहां राहुल ने खुली छत वाली कार में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सैकड़ों लोग उनके रोड शो में शामिल हुए।

रोड शो के दौरान राहुल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई मुख्य रूप से आरएसएस की विचारधारा से है। भाजपा और प्रधानमंत्री का कहना है कि वे एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक नेता, एक भाषा चाहते हैं। भाषा कोई थोपी हुई चीज नहीं है। भाषा एक ऐसी चीज है जो लोगों के अंदर से आती है। केरल के लोगों से यह कहना कि आपकी भाषा हिंदी से कमतर है, अपमानजनक है। भारत में सिर्फ एक ही नेता होना चाहिए, ऐसा कहना देश के सभी युवा लोगों का अपमान करने जैसा है।"

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी इस बार एक्शन मोड में है। इस चुनाव में आयोग ने 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा नकदी जब्त की है और वो जांच पड़ताल में किसी बड़े नेता को भी नहीं छोड़ रहा है। हेलीकॉप्टरों की पड़ताल के बारे में कुछ भी नया नहीं है, जैसा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के मामले में हुआ था। चुनाव से पहले ईसीआई द्वारा सभी डीएम/एसपी को हवाई क्षेत्रों/हेलीपैडों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया था। इस तरह की तलाशी पूरे देश में सार्वजनिक और निजी दोनों हवाई क्षेत्रों में हो रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई मार्ग के जरिए प्रलोभन न दिए जाएं।

India

Apr 15 2024, 13:34

दिल्ली शराब घोटाला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की कस्टडी में के.कविता को भेजा, 23 अप्रैल तक रहेंगी हिरासत में

डेस्क: दिल्ली शराब घोटाले में के.कविता के मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के.कविता को सोमवार को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी दे दें कि सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की बेटी को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। इससे पहले कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह तिहाड़ में बंद थीं।

सीबीआई ने किया पेश

जज द्वारा पहले दी गई 3 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग की। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि कविता को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। कविता के साथ-साथ दीपक नागर का पक्ष रख रहे वकील नितेश राणा ने पुलिस की अर्जी का विरोध किया और कहा कि कविता को हिरासत में रखने के लिए पर्याप्त आधार नहीं है क्योंकि अब उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ की आवश्यकता नहीं है।

15 मार्च को किया था गिरफ्तार

सीबीआई अधिकारियों ने हाल ही में एक स्पेशल कोर्ट से परमिशन लेने के बाद कविता से जेल के अंदर पूछताछ की थी। बीआरएस नेता से मामले में सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से मिले व्हाट्सऐप चैट और एक जमीन सौदे से संबंधित डाक्यूमेंट्स के बारे में पूछताछ की गई थी। आरोप है कि दिल्ली की शराब पॉलिसी में कथित बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये दिए गए थे। ईडी ने 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और तब से वह ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।

के. कविता ने बीजेपी पर बोला हमला

वहीं, इस बारे में बात करते हुए बीआरएस नेता के. कविता ने कहा, यह सीबीआई की कस्टडी नहीं है बल्कि ये बीजेपी के कस्टडी है। जो बीजेपी बाहर बोल रही है, वही सीबीआई अंदर पूछताछ कर रही है, पिछले 2 सालों से बार-बार यही पूछ रही और यहां कुछ नहीं। इसके अलावा केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी आज खत्म हो रही है, आज केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 2 बजे के बाद पेश किया जाएगा। वहीं, सिसोदिया की जमानत पर भी राउज एवेन्यू कोर्ट में 2 बजे के बाद सुनवाई है।

India

Apr 15 2024, 12:12

ईरान-इजरायल के बीच बने युद्ध के हालात, जानें भारत समेत पूरी दुनिया पर क्या होगा असर

#whateffectwillthewarbetweeniranandisraelhaveon_india

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के हालात बन गए हैं। दरअसल, ईरान ने इजरायल पर शनिवार देर रात सैकड़ों ड्रोन, क्रूज मिलाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इस हमले के बाद से मध्‍य-पूर्व में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध तेज होने की आशंका से पूरी दुनिया सहमी हुई है। युद्ध बढ़ने की आशंकाओं से दुनिया में महंगाई की टेंशन फिर बढ़ चुकी है। वहीं अंदेशा है कि आने वाला दिन ग्‍लोबल शेयर बाजार और अर्थव्‍यवस्‍थाओं के लिए अच्‍छा नहीं होने वाला है। साथ ही कई देशों के आयात-निर्यात कारोबार भी प्रभावित हो सकते हैं।इसके अलावा, सोने के दाम में भी उछाल आ सकता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होता है तो आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है।

ईरान और इजरायल के भू-राजनीतिक तनाव का असर पूरी दुनिया दिख सकता है, खासकर तेल की कीमतों में इजाफे के रूप में।अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दाम पहले ही 91 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच चुका है, जो इसका पिछले 6 महीने का सबसे उच्च स्तर है। ईरान दुनियाभर के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है।ऐसे में अगर ईरान और इजरायल का तनाव युद्ध में तब्दील होता है, तो इसका ऑयल प्रोडक्शन पर सीधा असर पड़ेगा।

युद्ध की आशंका से भारत भी “भयभीत”

युद्ध की आशंका ने भारत को भी डरा दिया है। युद्ध के हालात से भारत के आर्थिक हित भी दांव पर हैं। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का असर आर्थिक संबंधों पर पड़ सकता है। ईरान के साथ भारत की बढ़ती आर्थिक भागीदारी, इसमें विशेषकर चाबहार बंदरगाह विकास परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। यह बंदरगाह इस क्षेत्र में व्यापार मार्गों और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है। ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका को देखते हुए इसका असर महंगाई पर भी पड़ सकता है। कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की तेजी के पीछे यही संकट अहम माना जा रहा है। इसका असर महंगाई पर पड़ सकता है। साथ ही ग्लोबल सप्लाई चेन भी इससे प्रभावित हो सकती है।

भारत कच्चे तेल का सबसे बड़ा आयातक

भारत कच्चे तेल का सबसे अधिक आयात और उपभोग करने वाले देशों में से एक है। ऐसे में पश्चिम एशिया के तनाव का हम पर सीधा असर पड़ेगा। हमारी तेल आपूर्ति खतरे में आ सकती है। भारत फिलहाल करीब 40 देशों से अपनी जरूरत का 90 प्रतिशत तेल आयात करता है। देश में रोजाना 50 लाख बैरल क्रूड ऑयल की खपत होती है। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की पहली छमाही की बात करें, तो भारत ने सबसे ज्यादा कच्चा तेल रूस से खरीदा। उसके बाद इराक और सऊदी अरब का नंबर था। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद जहां अधिकतर देशों ने रूस से तेल खरीदना कम कर दिया, वहीं भारत लगातार उससे सस्ते भाव क्रूड ऑयल खरीद रहा है।

दोनों देशों के साथ कारोबार होंगे प्रभावित

भारत के दोनों ही देशों से कारोबारी संबंध है। ईरान और इजरायल के साथ पिछले साल भारत ने करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ईरान के साथ भारत ने 20800 करोड़ का कारोबार किया। भारत मुख्‍यत: ईरान को चाय, कॉफी, बासमती चावल और चीनी का निर्यात करता है। भारत से ईरान को पिछले साल 15300 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था। वहीं, ईरान से भारत ने पेट्रोलियम कोक, मेवे और कुछ अन्‍य चीजें आयात की। इनका मूल्‍य 5500 करोड रुपये था। साल 2023 में भारत का इजरायल के साथ 89 हजार करोड रुपये का कारोबार रहा। भारत ने ईरान को 70 हजार करोड रुपये का माल और सेवाओं का निर्यात किया।

सप्लाई चेन प्रभावित होने की आशंका

ईरान-इजरायल संघर्ष से सप्लाई चेन भी प्रभावित हो सकती है, क्योंकि ईरान स्वेज नहर को बंद करने की अपनी धमकी पर कायम है। स्वेज नहर रूट से फारस की खाड़ी के देशों से खनिज तेल भेजा जाता है। वहीं भारत और अन्य एशियाई देशों से चाय, जूट, कपास, मसाले और चीनी जैसी चीजों का पश्चिमी यूरोपीय देशों के साथ उत्तरी अमेरिका में निर्यात होता है। पश्चिमी देशों भी इसी रास्ते से केमिकल, इस्पात, दवाएं और गाड़ियां और वैज्ञानिक उपकरण आदि भेजते हैं। अगर यह रूट बंद होता है, तो वैश्विक व्यापार को बड़ा झटका लगेगा। दुनियाभर में महंगाई में भीषण इजाफा भी हो सकता है।

India

Apr 15 2024, 11:31

ईरान से बदले की तैयारी में इजराइल, मिडिल ईस्ट में खुल सकता है एक और वॉर जोन

#israelretaliatetoiranattackwithinnext2448_hours

कभी यूक्रेन और रूस का युद्ध तो कभी इजरायल और हमास के बीच जंग और अब ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बाद युद्ध की आशंका से पूरी दुनिया सहमी हुई है। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजरायल पर बड़ा हमला बोला है। जिसके बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। इजराइल ने ईरान से बदला लेने का मन बना लिया है। माना जा रहा है कि अगले 24-48 घंटों में इजराइल कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है। इस बीच ईरान के प्रमुख नेता खामेनेई ने अमेरिका को चुनौती दी है कि जंग और भीषण होगी। ऐसे में साफ है कि इजराइल ने हमला किया तो ईरान विध्वंसक बदले से भी पीछे नहीं हटेगा। ऐसे हालात में एक और मोर्चे पर युद्ध शुरू हो सकता है।

बता दे कि शनिवार को ईरान ने 300 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजरायल पर बड़ा हमला बोला। हालांकि, इनमें से 99 प्रतिशत को इजरायल ने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हवा में ही मार गिराया गया। ईरानी हमले को रोकने में इजरायल की मदद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ ही पड़ोसी मुस्लिम देश जॉर्डन ने भी की। अब ईरानी हमले के बाद इजरायल क्या प्रतिक्रिया देगा, सारी दुनिया की नजर इस पर है। इजरायल के प्रमुख राजनेताओं के बीच रविवार को इस बात पर चर्चा होती रही कि ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद इजरायल का अगला कदम क्या होना चाहिए।

कब और कैसे हमला करेगा इजराइल?

ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले को नाकाम करने के बाद इजरायल अब जवाबी तैयारी कर रहा है। रविवार को इजराइल की वॉर कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में पीएम नेतन्याहु, रक्षा मंत्री गैलेंट, कैबिनेट मिनिस्टर बेनी गैंज इस बात पर तो एकमत रहे कि ईरान को करारा जवाब दिया जाएगा।

यरूशलम पोस्ट की खबर के अनुसार, इजरायल की वार कैबिनेट के सदस्य और बिना पोर्टपोलियो वाले मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा कि यह अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। एक वीडियो बयान में कहा कि इजरायल ईरान के खिलाफ हमले का तुरंत जवाब नहीं देगा। गैंट्स ने कहा, ईरान के खिलाफ हम एक क्षेत्रीय गठबंधन बनाएंगे और अपने हिसाब से सही समय पर इस हमले की कीमत वसूलेंगे। गैंट्ज से हमले को नाकाम करने को एक रणनीतिक उपलब्धि बताया जिसका इजरायल को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लाभ उठाना चाहिए।

बता दें कि वॉर कैबिनेट ने अटैक और डिफेंस के लिए अपने प्लान को अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ईरान पर इजराइल कब हमला करेगा? सीधा हमला करेगा या कुछ और तरकीब अपनाएगा। उधर, इजराइल के जवाबी हमले को लेकर ईरान अलर्ट पर है।

अमेरिका ने किया आगाह

बता दें कि अमेरिका के मनाही के बावजूद इजराइल ने ईरान के हमले का जवाब देने का फैसला किया है। दरअसल, ईरानी के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से बात की। इस दौरान बाइडेन ने इजराइल को सुरक्षा का भरोसा दिया।इजरायल को आगाह किया है कि वह ईरान के खिलाफ इजरायल की अगली कार्रवाई में साथ नहीं देगा। राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक स्पष्ट संदेश भेजा है। ईरान के हमले को विफल कर दिया गया है। इजराइल की जीत हुई है। इसलिए ईरानी धरती पर सीधा सैन्य हमला करके इस और बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

मिडिल ईस्ट में जंग की आहट

इजरायल के सामने मुश्किल यह है कि एक तरफ उसका सबसे बड़ा सहयोगी अमेरिका उससे शांति की अपील कर रहा है, तो वहीं इजरायली सुरक्षा प्रतिष्ठान में कई हार्डलाइनर हैं जो ईरान पर मजबूती से हमला किए जाने पर जोर दे रहे हैं। नेतन्याहू के गठबंधन सहयोगी सुरक्षा मंत्री इतमार बेन गविर ने ईरान पर हमले में देरी को खोखला पश्चिमी विचार कहा है। तेल अवीव के नेताओं के बयानों से साफ है कि ईरान को इजरायल जवाब देगा। इसका मतलब है कि इजरायल का अगला कदम मध्य पूर्व में जंग शुरू कर देगा।

India

Apr 15 2024, 11:08

केरल में आज मोदी और राहुल का होगा सामना! इससे जुड़ी 10 अहम बातें

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल जोरों पर है। सभी पार्टियां चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचने की होड़ में लगी हुईं हैं। इसको लेकर राजनेता ताबड़तोड़ प्रचार अभियान में जुटे हैं। इस बीच केरल में आज यानी सोमवार को घमासान राजनीतिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सार्वजनिक रैलियां करेंगे।बीजेपी के चुनावी अभियान के तहत पीएम मोदी केरल में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वही राहुल गांधी शाम को उत्तरी कोझिकोड में यूडीएफ रैली करेंगे।  

आगामी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान के तहत मोदी 15 अप्रैल को केरल में दो कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। इस बीच, राहुल गांधी भी दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेंगे, शाम को उत्तरी कोझिकोड में [यूडीएफ] रैली करेंगे और अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

केरल में लोकसभा चुनाव के लिए सभी 20 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। यह मोदी की दक्षिणी राज्य की छठी यात्रा है। वह आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ जिले में एक विशाल रोड शो किया था। दोनो ही नेता एक साथ केरल पहुंचेंगे जिसके कारन वह काफी राजनैतिक दबाव बना हुआ है। सुरक्षा की कड़ी तैयारीयां की गयी हैं। हलाकि दोनों नेताओं के अपने कार्यक्रम निर्धारित है लकिन आगामी लोकसभा चुनाव की वजह से विपक्षो के बिच गरमा- गर्मी बनी हुई है। समर्थन मिलने के कारन लोग भी आतुर हो रहे हैं। 

1 . पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह त्रिशूर जिले के अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के कुन्नामंगलम में चुनाव प्रचार के तहत सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेंगे।

2 . मोदी क्रमशः अलाथुर और त्रिशूर में चुनाव लड़ रहे एनडीए उम्मीदवारों टीएन सरासु और सुरेश गोपी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टक्कडा की यात्रा करेंगे।

3. कट्टक्कडा में, मोदी क्रमशः अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्रों से एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ रहे दो केंद्रीय मंत्रियों वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर के लिए प्रचार करेंगे। राजीव चन्द्रशेखर को तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.

4. 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी को त्रिशूर से मैदान में उतारा था और 28.2 प्रतिशत वोट शेयर दर्ज किया था, जबकि 2014 के उम्मीदवार केपी श्रीसन को 11.15 प्रतिशत वोट मिले थे।

5. राहुल गांधी केरल में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की रैलियों को संबोधित करेंगे।

6. वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनावी किस्मत आजमा रहे राहुल गांधी सोमवार शाम को उत्तरी कोझिकोड जिले में यूडीएफ रैली को संबोधित करेंगे।

7. राहुल गांधी 15 और 16 अप्रैल को वायनाड संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

8. 18 अप्रैल को कांग्रेस कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम निर्वाचन क्षेत्रों में बैठकों में हिस्सा लेगी.

9. राहुल गांधी का 22 अप्रैल को त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा जिलों में रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

10. कांग्रेस नेता ने इस महीने की शुरुआत में अपना नामांकन पत्र दाखिल करके और एक विशाल रोड शो आयोजित करके अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में चुनाव अभियान की शुरुआत की। गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वायनाड में 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी।

कैसा रहेगा माहौल और क्या प्रतिक्रिया रहेगी लोगों की ये तो आगामी चुनावों के मतों से ही सामने आएगा। अभी देखना यह है की मोदी और राहुल के इस सामने में कौन किसपर कितने शब्दों के बाण छाएगा। दोनों ही पार्टिओं ने होने मैनिफेस्टो साझा कर दी है और इनपर ही निर्भर करेगा जनता का फैसला।

India

Apr 15 2024, 10:21

मनोज तिवारी से भिड़ेंगे कन्हैया , कांग्रेस उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी

कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली की तीन सीटों के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की, जिन पर वह आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को मैदान में उतारा गया है। कन्हैया कुमार पार्टी की छात्र शाखा एनएसयूआई के प्रभारी हैं और बिहार और यूपी के मतदाताओं के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ खड़े हैं।

“कुमार की उम्मीदवारी तब लगभग निश्चित हो गई जब दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने 5 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को बताया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। कुमार को संचार प्रमुख जयराम रमेश सहित दो प्रमुख नेताओं का समर्थन प्राप्त था, ”

चांदनी चौक सीट के लिए पार्टी ने पूर्व सांसद अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है, जो भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल से मुकाबला करेंगे। अपने हिस्से के तीसरे निर्वाचन क्षेत्र में, पार्टी ने राज को, जो पूर्व भाजपा सदस्य रह चुके है ,उत्तर पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार है, जहां भाजपा ने योगेन्द्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है। वह 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए और राजधानी में पार्टी के सबसे मुखर नेताओं में से एक हैं।

चांदनी चौक के लिए, कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों पर विचार किया - अग्रवाल और महिला विंग की प्रमुख अलका लांबा। लांबा दिल्ली की पूर्व विधायक थी, पार्टी ने चांदनी चौक में उनके प्रभाव के कारण अग्रवाल को प्राथमिकता दी। अग्रवाल ने पहले लोकसभा में चांदनी चौक का प्रतिनिधित्व किया था और 2009 और 2014 के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद थे। वह दिल्ली से पूर्व राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

सीईसी की बैठक में, कोई आम सहमति नहीं बन सकी और चुनाव पैनल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए अधिकृत किया। पार्टी ने पंजाब से छह उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची और यूपी में इलाहाबाद सीट के लिए उम्मीदवार की भी घोषणा की।

कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर से, मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला को अमृतसर से और अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब से चुना है। अकाली दल के चार बार के पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को भटिंडा से मैदान में उतारा है। पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को संगरूर से और पूर्व आप सांसद धर्मवीर गांधी को पटियाला से उम्मीदवार बनाया गया है, क्योंकि मौजूदा सांसद परनीत कौर ने कांग्रेस छोड़ दी थी।  उज्जवल रेवती रमण सिंह, समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रेवती रमण सिंह के बेटे, इलाहाबाद (प्रयागराज) से चुनाव लड़ रहे हैं । इससे यूपी में केवल दो सीटें-अमेठी और रायबरेली- रह गई हैं, जहां से अभी तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं। रविवार की घोषणा के साथ, इंडिया ब्लॉक ने अब दिल्ली में अपने सभी सात उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। 27 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को दावेदार बनाया था।